चतरा, अक्टूबर 13 -- इटखोरी, प्रतिनिधि । हलमता चौक में रविवार को साक्षी वस्त्रालय का उद्घाटन जिप सदस्य सरिता देवी, हलमता पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव समेत अन्य ने किया। इस मौके पर जिप सदस्य श्रीमती सरिता देवी ने कहा कि अब लोगों को अच्छे और सस्ते कपड़े खरीदने की सुविधा हलमत्ता गांव में ही हो गया है, अब लोगों को कपड़े खरीददारी करने यहां से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने दुकान के संचालक कमाख्या कुमार यादव को भविष्य की शुभकामनाएं भी दिया । इस मौके पर कई ग्रामीण व गण्यमान्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...