गंगापार, अप्रैल 22 -- बाबूगंज, हिन्दुस्तान संवाद। रूदापुर स्थित भारद्वाज गुरुकुलम में पृथ्वी दिवस पर मंगलवार को एक चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसका विषय पर्यावरण संरक्षण रहा। बच्चों ने विभिन्न रंगों के माध्यम से पोस्टर पर कूंची चला कर बता दिया कि बड़े ही नहीं बच्चे भी पर्यावरण के प्रति सजग है। संस्थान के प्रबंधक विनय उपाध्याय ने पृथ्वी दिवस पर छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए स्वच्छ पर्यावरण के वृक्षों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए जिसमें साक्षी यादव प्रथम, जैनब अंसारी द्वितीय, और स्वाति चौरसिया तृतीय स्थान पर रही। प्रबंधक विनय उपाध्याय ने चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...