मथुरा, अगस्त 21 -- मथुरा। डा. बीआर आंबेडकर विवि आगरा में आयोजित 91वें दीक्षांत समारोह में आरसीए कालेज की एमए संस्कृत की छात्रा साक्षी ठाकुर ने तीन स्वर्ण पदक प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है। साक्षी ठाकुर को एमए संस्कृत की परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने के लिए धूर्जटी प्रसाद बागची स्वर्ण पदक, एमए संस्कृत उत्तरार्द्ध तृतीय व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने के लिए मीरा अग्रवाल स्मृति स्वर्ण पदक और विश्वविद्यालय के आवासीय इकाई एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित एमए संस्कृत में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने के लिय महन्त उद्धवपुरी संस्श्ताचार्य स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। उन्हें ये पदक राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, राज्य मंत्री रजनी तिवारी तथा कुलपति प्रो. आशु रानी की ...