मधुबनी, जून 30 -- मधुबनी , एक संवाददाता । मेरा युवा भारत मधुबनी, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में मेरा भारत युवा स्वयंसेवक का साक्षात्कार कार्यक्रम 28 से 29 जून तक मेरा युवा भारत कार्यालय परिसर मधुबनी में किया गया। साक्षात्कार के चयन समिति में अमित कुमार जिला युवा अधिकारी सह अध्यक्ष मेरा युवा भारत मधुबनी महानिदेशक द्वारा नामित सदस्य अशोक कुशवाहा एवं जयंत कुमार की ओर से सभी 21 प्रखंडों से आए 195 आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया। इस साक्षात्कार कार्यक्रम में सहयोगी के रूप मे आवेदकों का आवेदन पत्र एवं प्रमाण पत्रों की जांच के लिए मेरा भारत मधुबनी के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मोहम्मद शाहजहां अंसारी, एमटीएस ललीत कुमार झा , आदित्य चौधरी, तरुण, रमन कुमार एवं मोहम्मद शफीक का सहयोग सराहनीय रहा। जिले के 21 प्रखंडों के लिए ...