अमरोहा, अक्टूबर 10 -- हसनपुर। भारतीय किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष फतेह सिंह खड़गवंशी एडवोकेट के चैंबर पर गुरुवार को बैठक हुई। भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एडवोकेट सुरमित गुप्त एडवोकेट ने बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश साक्षात्कार में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत होने पर सम्मानित किया। मुख्य वक्ता एडवोकेट सुरमित गुप्त ने कहा कि विधि व्यवसाय का गौरवशाली इतिहास है। इस व्यवसाय को अपनाकर अपने सम्मान और स्वाभिमान के साथ-साथ जनता को न्याय दिलाना और अन्याय के विरुद्ध संघर्ष करना, अधिवक्ता की पहचान है। अधिवक्ता विधिक ज्ञान से सदैव अपडेट रहें। विधिक पुस्तकों के ज्ञान को व्यवहार में अपनाकर, बार-बेंच के मध्य सकारात्मक व्यक्तित्व का परिचय देना चाहिए। पूर्व प्रबंधक एडवोकेट विनोद त्यागी की अध्यक्षता व भाजपा के पूर्व मंडल...