लखनऊ, अगस्त 12 -- पहले से ही डॉक्टरों की कमी का दर्द झेल रहे स्वास्थ्य विभाग को तगड़ा झटका लगा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) से जिला स्वास्थ्य समिति के जरिए सीएमओ के अधीन साक्षात्कार में चयनित दो डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया है। मलेशेमऊ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के डॉक्टर ने व्यक्तिगत कारण बताते हुए सीएमओ को इस्तीफा भेजा है, जबकि हजरतगंज के झलकारीबाई महिला अस्पताल में तैनात बाल रोग विशेषज्ञ ने लखनऊ विश्वविद्यालय में चयनित होने पर स्वास्थ्य विभाग से नौकरी छोड़ दी है। स्वास्थ्य विभाग जल्द ही साक्षात्कार के जरिए रिक्त पदों पर डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया पूरी करेगा। सीएमओ के अधीन 108 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, 54 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) संचालित किए जा रहे हैं। इन सभी केंद्रों पर एमबीबीएस डॉक्टरों की तैनाती है। करीब दो ...