मधेपुरा, मई 16 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित महंत एमएमभी डग्रिी कालेज में शक्षिक और शक्षिकेत्तर कर्मियों की नियुक्ति के लिए गुरुवार को साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी की गयी। इस दौरान विषय विशेषज्ञों द्वारा अभ्यर्थियों से गहन पूछताछ की गयी। साक्षात्कार की प्रक्रिया देर शाम तक जारी रही। इस बीच अभ्यर्थियों का तांता लगा रहा। साक्षात्कार के लिए विषयवार व्यवस्था की गयी थी। कालेज के सचिव कैलाश चंद्र यादव ने बताया कि बीएनएमयू द्वारा कालेज को कला संकाय में अस्थायी संबंधन दिया गया है। नियुक्ति की प्रक्रिया के बाद पठन-पाठन सुचारू रूप से चलेगा। फिलहाल नामांकन की प्रक्रिया जारी है। साक्षात्कार में विषय विशेषज्ञ के तौर पर प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार सिंह, डॉ. नारायण कुमार, डॉ. बेचन यादव, संगीतज्ञ प्रो. पंडित रामस्वरूप यादव, प्रो. बि...