बिजनौर, जुलाई 1 -- बिजनौर। स्वास्थ्य विभाग में राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आयुष चिकित्सकों की भर्ती के लिए मंगलवार से साक्षात्कार शुरू हो गए। पहले दिन बुलाए गए 100 अभ्यर्थियों में से 45 ही साक्षात्कार के लिए पहुंचे। जिले में मेन स्ट्रीमिंग आफ आयुष कार्यक्रम के तहत 19 पदों के लिए आयुष चिकित्सकों की भर्ती की जा रही है। इन पदों के लिए करीब 500 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। जिसके चलते मंगलवार को साक्षात्कार के लिए 100 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। जिनमें से 45 अभ्यर्थी साक्षात्कार देने पहुंचे। साक्षात्कार पैनल में एडीएम न्यायिक अंशिका दीक्षित, सीएमओ डा. कौशलेंद्र सिंह, सीएमएस डा. मनोज सेन, डीपीएम फारुख अजीज तथा जिला कोषाधिकारी शामिल बताए गए। इन चिकित्सकों की तैनाती सीएचसी, पीएचसी पर की जाएगी। जिसमें ये चिकित्सक ओपीडी करेंगे। मरीजों क...