बेगुसराय, जनवरी 24 -- बेगूसराय। लोहियानगर स्थित बाइट कंप्यूटर्स ट्रेनिंग सेंटर के कार्यालय में शनिवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया। विभिन्न पदों के लिए संस्थान के कुल 40 छात्रों का साक्षात्कार लिया गया। अंतिम मेधा सूची बनाने के पश्चात प्रीति कुमारी, शगुन कुमारी, विक्रम, आदित्य, अमन राज, प्रीतम कुमार, रेवती रमण समेत 15 बच्चों का सेलेक्शन कंप्यूटर ऑपरेटर, कंप्यूटर टीचर, हॉस्टल अटेंडेंट एवं हॉस्टल वार्डन के पद पर हुआ। छात्रों को मोटिवेट करते हुए संस्थान के निदेशक संजय कुमार सिंह ने कहा कि अगर आप कंप्यूटर को ध्यान पूर्वक जागरूक होकर सीखते हैं तो आप कभी बेरोजगार नहीं हो सकते हैं। रिवर वैली के विद्यालय के निदेशक इंजीनियर आरएन सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में शैक्षणिक क्षेत्र में कई तकनीकी पद सृजित होने वाले हैं। प्रशिक्षित छात्रों को जॉब क...