उरई, मई 18 -- उरई। संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग में एकेडमिक रिसोर्स पर्सन के चयनित 13 पदों पर साक्षात्कार के बाद शनिवार को सीडीओ कार्यालय में विकासखंड आवंटन की कार्यवाही हुई। विकल्प मांगे गए जिसमें 12 शिक्षकों ने मेरिट के अनुसार अपने विकासखंड भरे। जिन्हें 3 दिन में आवंटन की कार्यवाही संपन्न कराई जाएगी। एकेडमिक रिसोर्स पर्सन के लिए 36 शिक्षक अभ्यर्थियों का 3 दिन पहले विकास भवन में साक्षात्कार कराया गया था। अब शनिवार को एआरपी में अंतिम रूप से चयनित शिक्षकों को विकासखंड आवंटन की कार्यवाही विकास भवन में सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास की उपस्थिति में संपन्न की गई। बीएसए चंद्र प्रकाश ने बताया कि चयनित 36 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार के बाद 13 एआरपी का चयन किया गया है। एक अभ्यर्थी ने विकासखंड लेने से मना किया जिसमें 12 अभ्यर्थियों को विकासखंड उनकी ...