फिरोजाबाद, फरवरी 18 -- एनएच टू रूपसपुर स्थित एसीएमटी ग्रुप आफ कॉलेज में मंगलवार को छात्रों के प्लेसमेंट के लिए प्लांट हेड रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में रोजगार मेले का आयोजन किया। एलेनबेरी कंपनी के मैनेजर वीके ने छात्रों का साक्षात्कार लिया। रोजगार मेले में डिप्लोमा एवं आईटीआई के कुल 96 छात्रों ने प्रतिभाग किया। इसमें 66 छात्रों को चयनित करके उनको ऑफर लेटर प्रदान किया। माइंड पॉवर यूनिवर्सिटी नैनीताल के चांसलर योगेश यादव ने चयनित छात्रों को बधाई दी। प्रो. चांसलर ब्रिजेश यादव एवं रजिस्ट्रार हिर्देश यादव तथा डायरेक्टर उदय प्रताप ने बताया कि छात्रों के लिए लगातार काम करते रहेंगे जिससे अधिक से अधिक छात्रों को रोजगार मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...