सहरसा, मार्च 12 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। श्रम संसाधन विभाग पटना के अन्तर्गत अवर प्रादेशिक नियोजनालय, सहरसा के द्वारा दिव्यांगजन हेतु एक दिवसीय जांब कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें महर्षि मेही हिरदय सर्विस पीवीटी. एलटीडी नियोजक ने भाग लिया। एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन भरत जी राम, सहायक निदेशक (नियोजन), अवर प्रादेशिक नियोजनालय के देख रेख में आयोजित किया गया। जिसमें आवेदक ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस जॉब कैम्प में 15 प्रतिभागी उपस्थित थे। सभी आवेदकों से बायोडाटा लिया गया। साक्षात्कार के उपरांत 5 अप्यर्थियों का चयन किया गया। सहायक निदेशक ने बताया कि अवर प्रादेशिक नियोजनालय सहरसा के द्वारा प्रति माह जॉब कैम्प का आयोजन किया जाता है। जिसमें काफी संख्या में रिक्तियों उपलब्ध रहती है। आवेदक कार्यालय आकर इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त ...