सहरसा, जुलाई 26 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवादाता। श्रम संसाधन विभाग पटना के अन्तर्गत अवर प्रादेशिक नियोजनालय, सहरसा के द्वारा एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन किया गया। शुक्रवार को आयोजित कैम्प में एयरटेल पेमेंट बैंक के नियोजक ने भाग लिया। एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन अंकिता, नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय के देख रेख में आयोजित किया गया। जिसमें इच्छुक आवेदक ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस जॉब कैम्प में 69 प्रतिभागी उपस्थित थे। सभी आवेदकों से बायोडाटा लिया गया। साक्षात्कार के उपरांत कुल 20 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि अवर प्रादेशिक नियोजनालय, सहरसा के द्वारा प्रति माह जॉब कैम्प का आयोजन किया जाता है। जिसमें काफी संख्या में रिक्तियों उपलब्ध रहती है। आवेदक कार्यालय आकर भी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है। जॉब...