मधेपुरा, जुलाई 24 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्रम संसाधन विभाग बिहार के तत्वावधान में मंगलवार को नियोजन सहायता योजना के तहत जिले में दिव्यांग बेरोजगारों के लिए नियोजन सहायता कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में शामिल 76 अभ्यर्थियों में 18 अभ्यर्थियों ने रोजगार के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया में लिया गया। साक्षात्कार के बाद एक अभ्यर्थी का चयन किया गया। जबकि तीन अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्टेड कर प्रतीक्षा सूची में रखा गया। कैंप में महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, प्रबंधक जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र, निदेशक आरसेटी, डीपीएम बुनियाद केन्द्र, के द्वारा मार्गदर्शन और योजनाओं के बारे में विशेष जानकारी दी गयी। जिला नियोजन पदाधिकारी ने दिव्यांगजनों को स्वरोजगार करने के लिए टूल किट और सार्वजनिक क्षेत्रों में यूपीएससी, बीपीएससी, एसएससी, रेलवे, ब...