प्रयागराज, सितम्बर 24 -- अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 910 पदों पर भर्ती के लिए गुरुवार से प्रस्तावित साक्षात्कार बिना किसी अधिकृत सूचना के स्थगित हो गया है। चार सितंबर को परिणाम घोषित करने के साथ ही उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने दो चरणों में 25 सितंबर से आठ अक्तूबर तक और 28 अक्तूबर से चार नवंबर तक साक्षात्कार करने की सूचना दी थी। नियमानुसार साक्षात्कार से 10 दिन पहले साक्षात्कार के लिए प्रवेश पत्र जारी हो जाने चाहिए थे लेकिन न तो अब तक प्रवेश पत्र जारी हुए और न ही साक्षात्कार स्थगित करने संबंधी कोई अधिकृत सूचना आयोग के स्तर से जारी हुई है। परीक्षा में सफल अभ्यर्थी बुधवार तक आयोग से लगातार संपर्क करने की कोशिश करते रहे लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। यह पहली बार नहीं है। इससे पहले 21 और 22 जुलाई को सहायता...