बिहारशरीफ, नवम्बर 19 -- साक्षर की डिग्री देने के लिए 7 दिसंबर को ली जायेगी महापरीक्षा 279 साक्षरता केंद्रों पर पढ़ने वाली 15 हजार महिलाएं देंगी परीक्षा शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। अक्षर आंचल योजना के तहत सात दिसंबर को महापरीक्षा ली जायेगी। महापरीक्षा में 15 से 45 साल की 15 हजार महिलाएं शामिल होंगी। डीईओ तनवीर आलम ने बताया कि पढ़ना, लिखना और गणितीय विषय की परीक्षा ली जायेगी। परीक्षा पास करने वाली महिलाओं को साक्षर होने का प्रमाणपत्र दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि अक्षर आंचल योजना के तहत जिले में कुल 279 साक्षरता केंद्र चल रहे हैं, जिसमें 15 हजार महिलाएं पढ़ाई कर रही हैं। परीक्षा संकुल स्तर पर और विद्यालयों में ली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...