प्रयागराज, सितम्बर 8 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2025 'डिजिटल युग में साक्षरता को बढ़ावा देना थीम पर मनाया गया। प्राचार्य राजेंद्र प्रताप ने कहा कि साक्षरता दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि साक्षर समाज ही सशक्त समाज का निर्माण कर सकता है। प्रशिक्षुओं अरुण कुमार, खुशी शुक्ला, रूपल सरोज, वर्तिका यादव, साक्षी यादव, कशिश, अंजलि द्विवेदी, पलक वर्मा, खुशी दुबे, वर्तिका शुक्ला, हर्ष सोनकर, चंद्रकांत मिश्रा एवं अभिषेक सिंह ने साक्षरता के महत्व पर भाषण प्रस्तुत किए। संचालन वीरभद्र प्रताप तथा समापन धन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्रसून कुमार सिंह ने दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...