नैनीताल, जून 2 -- नैनीताल, संवाददाता। माइंड पावर यूनिवर्सिटी भीमताल के सभागार में भारतीय रिजर्व बैंक देहरादून की ओर से एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों को वित्तीय जागरूकता प्रदान करना था। भारतीय रिजर्व बैंक देहरादून की ओर से भरतराज आनंद, अग्रणी जिला प्रबंधक ने बचत, निवेश, बीमा और सुरक्षित डिजिटल बैंकिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी। उन्होंने छात्रों की ओर से पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। इसके बाद सुरेश कुमार बिष्ट, वित्तीय साक्षरता सलाहकार हल्द्वानी ने केंद्र और राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली विभिन्न वित्तीय सहायता योजनाओं की जानकारी साझा की। कार्यक्रम में लगभग 60 प्रतिभागी शामिल हुए। अंत में विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. योगेश कुमार ...