मुजफ्फर नगर, मार्च 1 -- शनिवार को स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज जट मुझेड़ा में जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डा. अजय कुमार के निर्देशन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रीतिश सचदेवा ने छात्राओं को विधिक जानकारी देते हुए उनके अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में जागरूक किया । साथ ही आगामी आठ मार्च को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में विस्तार से बताया । साइबर क्राइम के बारे में मुख्य अतिथि ने बताया छात्राएं अनावश्यक लिंक, एप्लीकेशन आदि को डाउनलोड न करें किसी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी व्यक्तिगत बातों को साझा न करें। बैंक पासवर्ड ,ओटीपी न बताएं। विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा आए हुए अतिथियों का अंग वस्त्र पहनकर सम्मान किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में श...