बहराइच, सितम्बर 9 -- बहराइच,संवाददाता। शहर के महिला महाविद्यालय में सोमवार को विश्व साक्षरता दिवस पर गोष्ठी हुई। प्राचार्य प्रोफेसर प्रिया मुखर्जी ने कहा कि साक्षरता बेहतर जिंदगी जीने की सतत प्रक्रिया है। शिक्षित समाज ही प्रगतिशील समाज की पहचान है। उन्होंने छात्राओं को साक्षरता बढ़ाने व जन-जन तक पहुंचाने के लिए संकल्प दिलाई।इससे पहले छात्राओं की ओर से जागरूकता रैली भी निकाली गई। महिला पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्राओं की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई। छात्राओं ने लोगों को साक्षरता के महत्व बताए। डॉ अमृता मिश्रा ने कहा कि साक्षरता शिक्षा को समाज में समान अवसर प्रदान करने का सशक्त माध्यम बताया गया। रैली के माध्यम से शिक्षा सबका अधिकार है जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा।गोष्ठी में वक्ताओ...