देवरिया, सितम्बर 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के 650 परिषदीय विद्यालयों में रविवार को साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें 11 हजार असाक्षरों ने प्रतिभाग किया। इस परीक्षा में सफल होने वाले असाक्षरों को साक्षर के रूप में औपचारिक मान्यता प्राप्त होगी। केन्द्र सरकार द्वारा 15 वर्ष से अधिक आयु के असाक्षर लोगों को साक्षर बनाने के लिए नव भारत अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत गांवों में असाक्षरों को चिन्हित कर वालंटियरों द्वारा उन्हे अक्षरों व संख्या के ज्ञान की जानकारी दी गई थी। चिन्हित किए गए 11 हजार असाक्षरों का रविवार को जिले के 650 परिषदीय विद्यालयों पर परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव द्वारा संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को ब्लॉक स्तर क...