अल्मोड़ा, सितम्बर 9 -- रानीखेत। यहां गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड एवं साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर तमाम कार्यक्रम हुए। अध्यापिका हिमांशी तथा छात्रा हर्षिता जलाल ने भाषण के माध्यम से शिक्षा के महत्व बताया। उन्होंने बताया कि साक्षरता समाज में समानता, प्रगति और आत्मनिर्भरता का आधार है। विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर रमा माहरा ने कहा कि प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, यही सच्चे अर्थों में समाज का विकास है। प्रधानाचार्यों ने कहा कि शिक्षा और साक्षरता, मानवता, समाज और राष्ट्र की उन्नति है। प्रधानाचार्या रितिका कांडपाल, ममता नेगी, चीफ़ सेक्रेटरी कल्पना नेगी, कोऑर्डिनेटर वीना नेगी, रेखा जोशी, पुष्पा बिष्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...