गिरडीह, सितम्बर 9 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर सोमवार को पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय धनयडीह गिरिडीह में मॉडल जन चेतना केंद्र का उदघाटन किया गया। मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य प्रवीण मुर्मू, जागो फाउंडेशन के संचार प्रबंधक वीरेंद्र कुमार वर्मा ने फीता काटकर केंद्र का उदघाटन किया। जिला शिक्षा अधीक्षक सह सचिव जिला साक्षरता समिति गिरिडीह के निर्देश पर जन चेतना केंद्र खोला गया है। नोडल शिक्षक सह राज्य संसाधन समूह के सदस्य संजीव कुमार ने गिरिडीह के ग्रामीण क्षेत्र में मॉडल जन चेतना केंद्र को लेकर सभी तरह के डिजिटल सुविधाओं से युक्त बनाने की योजनाओं पर प्रकाश डाला l मुख्य अतिथि प्रवीण मुर्मू ने कहा कि विद्यालय परिवार जिस प्रकार बच्चों के शिक्षण कार्य में सक्रिय भूमिका अदा कर रहा है, उसी प्रकार से धनयडीह के सभी निरक्...