संतकबीरनगर, सितम्बर 9 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। साक्षरता दिवस के अवसर पर मेंहदावल ब्लाक में शिक्षा की अलख जगाने वाला अभियान नई मिसाल बन गया। बीईओ ज्ञानचंद्र मिश्र की पहल से न केवल विद्यालयों में कार्यरत रसोइयां साक्षर बनीं, बल्कि बच्चों के अभिभावकों ने भी पढ़ना-लिखना सीखकर समाज को नई दिशा दी। सोमवार को डायट परिसर स्थित अटल सभागार में इन नवसाक्षरों को सम्मानित किया गया। बीईओ मिश्र ने निरीक्षण के दौरान पाया कि अधिकांश रसोइयां दस्तखत की जगह अंगूठा लगाती थीं। कारण पूछने पर स्पष्ट हुआ कि वे पढ़ी-लिखी नहीं हैं। इस स्थिति ने उन्हें गहराई से सोचने पर मजबूर कर दिया और उन्होंने अभियान शुरू करने का निश्चय किया। अभियान में शिक्षकों और बच्चों को जोड़ा गया। परिणामस्वरूप, विद्यालयों की रसोइयां और अभिभावक अब आत्मविश्वास के साथ हस्ताक्षर करने लगे हैं। ...