कोडरमा, सितम्बर 9 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर जिला साक्षरता समिति, कोडरमा के तत्वावधान में पीएम श्री परियोजना बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में एक दिवसीय कार्यशाला सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा अधीक्षक सह सदस्य सचिव, नव भारत साक्षरता समिति, कोडरमा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले में साक्षरता के शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करना, आगामी आकलन परीक्षक (21 सितंबर 2025) की तैयारियों की समीक्षा करना, उल्लास पोर्टल पर डाटा एंट्री की प्रगति सुनिश्चित करना और साक्षरता अभियान में योगदान देने वाले विद्यालयों एवं स्वयंसेवी शिक्षकों को सम्मानित करना था। जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा जिले के 24 उत्कृष्ट विद्यालयों एवं 24 स्वयंसेवी शिक्षकों को प्रमाण पत...