चम्पावत, जून 5 -- टनकपुर। ग्राम फागपुर स्थित पंचायत भवन में साक्षरता एवं विधिक जागरूकता शिविर आयोजित कर वृक्षारोपण किया और लोगों से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सकारात्मक पहल करने का आवाह्न किया। मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार एवं विशिष्ट अतिथि फागपुर ग्राम पंचायत के प्रशासक हर्ष बहादुर चंद, अपार संस्था के परियोजना निदेशक भगवान सिंह बोहरा,उत्तराखंड बहुद्देशीय वित्त एवं विकास निगम सहायक प्रबंधक जितेंद्र चंद आदि ने वृक्षारोपण कर लोगों से पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देने को प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीएलवी सोनी सिंह ने की और संचालन पीएलवी बिजेंद्र अग्रवाल ने किया। इस मौके पर अपार संस्था की ओर से चार माह के ब्यूटीशियन कोर्स कर चुकी 64 महिलाओं को मुख्य अतिथि ने प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम में पीएलवी रीता कनौजिया,...