सराईकेला, सितम्बर 23 -- सरायकेला। जिले के नव साक्षरों के लिए बुनियादी साक्षरता आंकलन एवं संख्यात्मक जांच परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में जिले के सैकड़ों नव साक्षरों ने हिस्सा लिया। बुनियादी साक्षरता आंकलन एवं संख्यात्मक जांच परीक्षा के दौरान स्टेट की टीम ने जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इसके तहत टीम द्वारा सरायकेला प्रखंड के मानिक बाजार परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया गया। टीम ने केंद्राधीक्षक रवीन्द्रनाथ पड़िहारी से परीक्षा से संबंधित जानकारी हासिल की। परीक्षा के आयोजन पर संतोष जताते हुए टीम ने केंद्राधीक्षक को दिशा निर्देश दिया। टीम में एनसीईआरटी नई दिल्ली से डॉ. मोनालिसा पॉल, राज्य को-ऑर्डिनेटर जावेद अनवर, गम्हरिया बीईईओ सुब्रता महतो एवं खरसावां बीईईओ नवल किशोर सिंह शामिल थे। मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिका...