प्रयागराज, जनवरी 27 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के व्यावहारिक और संज्ञानात्मक विज्ञान केंद्र (सीबीसीए) की ओर से 'पूर्वानुमान पर साक्षरता का प्रभाव विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट फॉर साइकोलिंग्विस्टिक्स, निजमेगेन, नीदरलैंड के प्रो. फाल्क ह्यूटिंग ने कहा कि मानव मस्तिष्क के कामकाज को समझने के लिए पूर्वानुमान एक प्रभावशाली सिद्धांत के रूप में उभरा है। व्याख्यान के बाद प्रो. ह्यूटिंग ने केंद्र के परास्नातक और पीएचडी छात्रों के साथ बातचीत की। उन्होंने केंद्र के साथ साक्षरता, संस्कृति और अनुभूति पर संभावित शोध सहयोग पर भी चर्चा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...