कटिहार, फरवरी 20 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शहर के जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में तीसरे दिन साक्षमता 2 के शेष बचे हुए अभ्यर्थियों के कागजातों का सत्यापन कार्य कराया गया। शिक्षा विभाग की स्थापना के डीपीओ रूबी कुमारी ने बताया कि बुधवार को कुल 126 शिक्षक अभ्यार्थियों के कागजातों का काउंसलिंग होना था। जिसमें मात्र 11 शिक्षक अभ्यर्थियों का काउंसलिंग हुआ। वही 115 शिक्षक अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। अधिक संख्या में शिक्षक अभ्यर्थियों के अनुपस्थित रहने को लेकर विभाग द्वारा फिर एक बार और काउंसलिंग कराए जाने की मांग उठने लगी है। अलग-अलग लगाए गए काउंटर काउंसलिंग स्थल पर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए अलग-अलग काउंटर लगाए गए थे। जिसमें चंदन चौधरी, राज किशोर सिंह, मनोरंजन झा, प्रवीण कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई थी। वहीं हेल्प डेस्क में विकास कुमार, ...