अयोध्या, अक्टूबर 11 -- अयोध्या, संवाददाता। साकेत महाविद्यालय अपने स्थापना दिवस के 75 वें वर्ष में प्रवेश करने पर में संत कबीर अकादमी संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार और महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में प्राचीन लोकनाट्य विद्या नौटंकी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि संस्कृत-विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो हरिश्चन्द्र मिश्र, विशिष्ट अतिथि प्रबन्ध समिति के मंत्री आंनद कुमार सिंघल, अध्यक्षता प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष आलोक बंसल और प्राचार्य प्रो दानपति तिवारी ने मां सरस्वती के प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सांस्कृतिक परिषद के सदस्यों डॉ नीता पांडेय, डॉ ऋचा पाठक, डॉ शिखा वर्मा, डॉ पूनम जोशी, डॉ निधि मिश्रा, डॉ सरला शुक्ला, डॉ छाया सिंह, छात्र कल्याण अधिकारी डॉ कुमुद रंजन सहित बड़ी संख्या ...