गुमला, मई 15 -- गुमला, संवाददाता । जिले के सिसई प्रखंड के सकरौली महुआडीपा गांव के धावक साकेत मिंज ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स -2025 में झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए अंडर-18 बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ में 21.54 सेकंड का समय तय कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। साकेत की इस शानदार उपलब्धि ने न सिर्फ गुमला बल्कि पूरे झारखंड को गौरवान्वित किया है। ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले साकेत की माता खेतिहर मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करती हैं। विषम आर्थिक परिस्थितियों में भी साकेत ने हार नहीं मानी और बेसिक ट्रेनिंग डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र महुआडीपा में लगातार पांच वर्षों तक कठिन परिश्रम और नियमित अभ्यास से अपनी प्रतिभा को निखारा। वर्ष 2022 में उसकी काबिलियत को देखते हुए उनका चयन स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई), रांची में किया गया। साकेत की यह सफलता ...