नई दिल्ली, मई 8 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। साकेत अदालत में शुक्रवार को बार काउंसिल का चुनाव होगा। इस चुनाव में बड़ी संख्या में अधिवक्ता एवं उनके समर्थक पहुंच सकते हैं। इसके चलते अदालत के आसपास पुलिस द्वारा सुरक्षा एवं यातायात के व्यापक बंदोबस्त किए जा रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह इस दौरान साकेत कोर्ट से दूर रहें। यहां उन्हें जाम का सामना करना पड़ सकता है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार चुनाव के चलते सुबह 8 से रात 8 बजे तक अदालत के आसपास यातायात प्रभावित रहने की संभावना है। आवश्यकता पड़ने पर साकेत अदालत के समीप कुछ सड़कों को ट्रैफिक पुलिस द्वारा बंद किया जा सकता है। इसके साथ ही कुछ सड़कों पर यातायात को डायवर्ट भी किया जाएगा। इस दौरान प्रेस एंक्लेव रोड, पंकज जुयाल मार्ग, मंदिर मार्ग, साकेत और पुष्प विहार की अंदरुनी सड़क...