कानपुर, नवम्बर 9 -- कानपुर दक्षिण। साकेत नगर स्थित तनिष्क के शोरूम में धनतेरस के दिन ग्राहकों की भीड़ के बीच में शोकेस में रखे दो सोने के सिक्के चोरी हो गए। स्टॉक मिलान के बाद जानकारी हुई तो प्रबंधक ने किदवई नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। शोरूम के प्रबंधक कल्याणपुर के आवास विकास तीन में रहने वाले सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि धनतेरस के दिन शोरूम में ग्राहकों की भारी भीड़ थी। उस दिन शोरूम सुबह सात बजे से देर रात तीन बजे तक खुला था। इसी दौरान किसी ने मौका पाकर शोकेस में रखे 10 ग्राम के दो सोने के सिक्के पार कर दिए। इनमें से एक सिक्का 24 और दूसरा 22 कैरेट का था। किदवईनगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार राम ने बताया कि शोरूम के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द आरोपित की पहचान कर गि...