नई दिल्ली, जुलाई 4 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। लोक निर्माण विभाग साकेत जिला अदालत परिसर में 200 से अधिक उन्नत सीसीटीवी कैमरे लगाएगा। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि न्यायालय भवन व आवासीय परिसर में 168 बुलेट कैमरे एवं 101 आठ मेगा पिक्सल डोम कैमरे लगाए जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ जिला अदालत परिसर में हर समय निगरानी रखने के लिए एक रिकॉर्ड रूम और इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) आधारित निगरानी प्रणाली की योजना बनाई जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि 24 घंटे निगरानी सुनिश्चित करने एवं भविष्य में होने वाली घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से सरकार मौजूदा सुरक्षा ढांचे को आधुनिक बनाने के लिए 2 करोड़ 40 लाख रुपये का निवेश करेगी। बता दें कि अदालत परिसर के हवालात के अंदर एक विचाराधीन कैदी की पांच जून को पुरा...