अयोध्या, मई 28 -- अयोध्या संवाददाता। साकेत कालेज की छात्रा को पीछाकर उसके आबरू पर हमले के मामले में अयोध्या कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। यह रिपोर्ट मंगलवार की देर रात छात्रा के पिता की शिकायत पर दर्ज की गई है। नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित अपने आवास से साकेत कालेज में परीक्षा देने जा रही छात्रा से उसके घर के सामने किराए का कमरा लेकर रहने वाले युवक ने अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में वारदात की थी। छात्रा को देवकाली क्षेत्र स्थित एक होटल के पास रोक उसकी आबरू पर हमले की कोशिश की गई थी। छात्रा के पिता के विरोध और स्थानीय लोगों के एकत्र होने पर युवक अपनी स्कूटी छोड़ मौके से भाग निकला था। पुलिस को दी गई शिकायत में उसके पिता का कहना है कि युवक राहुल यादव की ओर से उनकी पुत्री को 20-25 दिन से परेशान किया जा रहा है। घर से कालेज अथवा कहीं अन्य जगह जात...