नई दिल्ली, मई 6 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राजधानी के साकेत और कड़कड़डूमा कोर्ट परिसरों में आगामी नौ मई को बार एसोसिएशन के चुनाव होंगे। साकेत अदालत में कुल 20 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे, जहां सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी। मतदान के तुरंत बाद उसी दिन मतगणना भी कराई जाएगी। सचिव पद के उम्मीदवार धीर सिंह कसाना ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दिल्ली उच्च न्यायालय ने सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति आरके गाबा को साकेत अदालत में चुनाव कराने के लिए चुनाव समिति का चेयरपर्सन नियुक्त किया है। कड़कड़डूमा अदालत में शाहदरा बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय ने विशेष रूप से पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के आदेश दिए हैं। यह फैसला चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचने और सुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य...