नई दिल्ली, मई 10 -- - शुक्रवार को चुनाव संपन्न होने के बाद देर रात घोषित हुए परिणाम नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। साकेत कोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव शुक्रवार को संपन्न होने के बाद देर रात चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर 1237 वोटों के साथ अधिवक्ता राजपाल कसाना ने बाजी मारी, जबकि 1189 वोटों के साथ उपाध्यक्ष पद पर नरेंद्र शर्मा ने जीत दर्ज की। इसी क्रम में अनिल बसोया 1591 वोटों के साथ सचिव चुने गए। इस बार कुल 4223 मतदाताओं में से रिकार्ड 3541 ने मताधिकार का प्रयोग किया। इस बार का मतदान प्रतिशत 83.85 प्रतिशत रहा। चुनाव में पूजा अरोड़ा कोषाध्यक्ष बनीं। अतिरिक्त सचिव के पद पर हितेश बैसला, संयुक्त सचिव के पद पर निर्देश बिधूड़ी ने बाजी मारी। वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य (महिला) यामिनी शर्मा, कार्यकारी सदस्य (5-10 वर्ष) के नि...