अयोध्या, जून 21 -- भदरसा, संवाददाता। साकेत महाविद्यालय के पुरातन छात्रों की ओर से जिले के एक होटल में शिक्षा जगत में अपनी विशेष पहचान रखने वाली शिक्षण-प्रशिक्षण विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ प्रतिभा राय के सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह में उनको भावभीनी विदाई दी गई। समारोह की अध्यक्षता व संचालन पुरा छात्र अमित सिंह ने किया। समारोह को संबोधित करते हुए प्रोफेसर रचना सिन्हा ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सरकारी कर्मी का एक दिन सेवानिवृत होना सुनिश्चित होता है। प्रोफेसर शिखा वर्मा ने डॉ प्रतिभा राय की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनका कार्यकाल काफी सराहनीय रहा। इनके सेवानिवृत होने से कमी खलेगी। वहीं सेवानिवृत विभागाध्यक्ष डॉ राय ने कहा कि मुझे महाविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों की ओर से ढेर सारा प्यार,सम्मान और स्नेह मिल...