बिजनौर, जून 21 -- साकेत कालोनी में चंदन गो दिखने पर मोहल्ले के लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। रेंजर महेश गौतम ने टीम को भेजकर जहरीली चंदन गो का सफल रेस्क्यू कराया। चंदन गो को कादरपुर जसवंत वन क्षेत्र में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है। गुरुवार को साकेत कालोनी निवासी सोनू शर्मा के आवास के पास चंदन गो देखी गई। चंदन गो देखे जाने पर मोहल्ले के लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। रेंजर महेश गौतम ने सूचना मिलने पर टीम को मौके पर भेजा। वन विभाग की टीम ने साकेत कालोनी पहुंचकर चंदन गो का रेस्क्यू किया और अपने साथ ले गए। चंदन गो का सफल रेस्क्यू कराया गया है। इसके काटने से मौत भी हो सकती है। यह काफी जहरीली होती है। रेंजर महेश गौतम ने बताया कि चंदन गो की उम्र करीब साढ़े चार साल है। चंदन गो का रेस्क्यू करने के बाद उसे कादरपुर जसवंत वन क्षेत्र में छोड़ दि...