मुजफ्फर नगर, नवम्बर 25 -- मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला साकेत कालोनी में बाइकर्स गैंग के हुंडदग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में 15 से अधिक बाइकों पर 30 से अधिक युवक हाथों में लाठी डंडे लेकर सडक पर बाइकों को दौडाते है। जिससे कालोनी वासियों में दहशत का माहौल बना है। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर एक बाइक को सीज कर दिया है। अन्य की तलाश कराई जा रही है। सोमवार को नकाबपोश बाइकर्स गैंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो में लगभग 15 बाइकों पर सवार युवक हाथों में लाठी व डंडे लेकर दौड रहे है। सभी बाइकों को साके त कालोनी जैसी व्यस्तम रोड पर ओवर स्पीड से दौडाया जा रहा है। सभी बाइकों पर हाथों में लाठी व डंडे लेकर दौड रहे 30 अधिक युवाओं को देखकर मौहल्ले के लोगों में दहशत मची हुई। बाइकों की स्प...