जमशेदपुर, जून 4 -- डिमना रोड के साकेत अस्पताल में सोमवार को हंगामा करने के मामले में प्रबंधन की ओर से मंगलवार को उलीडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस मामले में एक युवक जय शर्मा को नामजद, जबकि उसके साथ 20 से 25 अन्य अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। अस्पताल प्रबंधक जैकी कुमार पासवान की लिखित शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि कुछलोगों ने अस्पताल परिसर में आकर कर्मचारियों से दुर्व्यवहार किया और अस्पताल के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की। शिकायत मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी के अनुसार, आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल प्रशासन ने कहा कि इस तरह की घटनाएं मरीजों की सेवा में बाधा पहुंचाती हैं और स्वास्थ्यकर्मियों का मनोबल गिरता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...