अयोध्या, नवम्बर 17 -- अयोध्या, संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 25 नवंबर के प्रस्तावित आगमन के मद्देनजर महापौर ने नगर आयुक्त के साथ सोमवार को साकेतपुरी कॉलोनी से लेकर श्रीरामजन्मभूमि तक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कॉलोनी के मुख्य मार्ग से अतिक्रमण तत्काल हटवाने तथा खुली नालियों पर स्लेब लगवाने एवं नालियों की सफाई कराने का निर्देश दिया। महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने नगर आयुक्त जयेन्द्र कुमार के साथ सफाई, पेयजल एवं प्रकाश व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान खामियों को चिन्हित कर दूर करने का निर्देश दिया। नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि साकेतपुरी कालोनी स्थित साकेत निलयम के सामने खुली नली पर स्लैब लगाने का निर्देश महापौर ने दिया। साकेत निलयम कार्यालय से आगे खुली नाली की सफाई कराने एवं नाली पर पटिया लग...