पलामू, जुलाई 27 -- पाटन। प्रखंड के साकिनपीढ़ी में डिग्री कॉलेज की स्थापना की संभावना प्रबल हो गई है। उच्च शिक्षा निदेशक सुधीर बाड़ा के पत्र और पलामू के डीसी के निर्देश पर साकिनपीढ़ी गांव में डिग्री कॉलेज स्थापना के लिये 5 एकड़ जमीन चयनित किया गया। सीओ राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि चयनित भूमि की मापी करा ली गई है। वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने पाटन में डिग्री कॉलेज की स्थापना करने की घोषणा की है। मंत्री की घोषणा एवं अनुशंसा के बाद डिग्री कॉलेज खोलने की विभागीय प्रक्रिया तेजी से चल रही है। डिग्री कॉलेज खुल जाने पर पाटन प्रखंड के अलावा आसपास के प्रखंड के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। खासकर लड़कियों को उच्च शिक्षा पाने में सहूलियत होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...