देहरादून, फरवरी 22 -- गुरुद्वारा गोविंद नगर रेसकोर्स में साका ननकाना साहिब के शहीदों की याद में समागम का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष तौर से फतेहगढ़ साहिब से ज्ञानी हरपाल सिंह, दरबार साहिब अमृतसर से गुरदेव सिंह ने हाजिरी भरी। गुरुद्वारा गोविंदनगर रेसकोर्स में रागी रुस्तम सिंह ने कीर्तन से संगत को निहाल किया। श्री गुरु हरकिशन साहिब कीर्तन विद्यालय के बच्चों ने कीर्तन किया। ज्ञानी हरपाल सिंह ने साका ननकाना साहब के इतिहास की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमारे सिख गुरुओं से लेकर सिखों की जितनी भी शहादतें हुई है, वह किसी निजी स्वार्थ या किसी जमीन की लड़ाई के लिए नहीं बल्कि मानवता की सेवा के लिए हुई। ये शहीदियां गुरुद्वारों में मर्यादा कायम रखने के लिए की गई। इसका मकसद यही रहा कि गुरुद्वारा सिर्फ पूजा घर न बनकर रह जाएं, वह गुरु की बताई शिक्षा ...