देवरिया, मार्च 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। जागृति उद्यम केंद्र बरपार में देवरिया-कुशीनगर में मानवीय ऊर्जा के बढ़ाने के लिए बनाए गए बरगद अमृत संगठन की अमृत प्रारंभ तीन की दो दिवसीय कार्यशाला का शनिवार को शुभारंभ हुआ। इसमें 100 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। संगठन के संस्थापक सांसद शंशाक मणि त्रिपाठी ने कार्यशाला में आए प्रतिभागियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि जिस उद्देश्य के साथ देवरिया-कुशीनगर में बरगद अमृत संगठन का गठन किया गया है वो कार्यशाला के उत्साह से साकार होती हुई दिखाई दे रही है। इस संगठन के माध्यम से अपने क्षेत्र की सामाजिक शक्ति और मानवीय ऊर्जा का उत्थान हमारा लक्ष्य है। आने वाले समय में जब ये संगठन पूर्णत: खड़ा होगा तब हम विकसित देवरिया-कुशीनगर के संकल्प को सिद्ध करने में सफल होंगे। का...