पूर्णिया, दिसम्बर 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विधानसभा अंतर्गत मधुबनी स्थित मां काली उच्च विद्यालय का विधायक विजय खेमका ने निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में प्रबंध समिति की बैठक में विद्यालय के समग्र विकास की समीक्षा की गई। बैठक में नई प्रबंध समिति के गठन के साथ-साथ नए प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों की उपस्थिति में विद्यालय की शैक्षणिक, भौतिक एवं खेलकूद संबंधी व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। विधायक ने प्रबंध समिति के सम्मानित सदस्यों से विद्यालय विकास को लेकर सुझाव प्राप्त किए और कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव लिए गए। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने विद्यालय परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने, नियमित पठन-पाठन तथा विद्यार्थियों में साकारात्मक शैक्षणिक वातावरण विकसित करने का निर्देश शिक्षकों को दिया। विद्यालय में आयोजित खेल ग...