भागलपुर, सितम्बर 13 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर निगम वार्ड नंबर 10 में साकम दिलदारपुर इलाका चंपानगर जाने वाली मुख्य सड़क किनारे बसा है। यहां की बड़ी आबादी को जलजमाव, नाला, सड़क आदि समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। पिछले दो माह से यहां के लोग गंदे पानी के जमाव से त्रस्त हैं। पहले बारिश फिर बाढ़ आने के पूर्व गंदे पानी के जमा होने से जहां लोग बीमारी और कई तरह की दिक्कतों से जूझ रहे हैं। हिन्दुस्तान के बोले भागलपुर अभियान में खबर छपने के बाद एक बार निगम की टीम पहुंची, फिर वही हाल हो गया। अब निगम के स्वास्थ्य शाखा का कहना है कि दोबारा टीम को भेजा जा रहा है। स्थल जांच के बाद तत्कालिक इंतजाम किया जाएगा। मोहल्ले के कन्हाय मंडल ने बताया कि इस इलाके के लोगों को जलजमाव और जलापूर्ति की समस्या से निदान के साथ बाढ़ पीड़ितों को मिलने वाली आर्थिक...