जमशेदपुर, मार्च 9 -- धार्मिक एवं सामाजिक संगठन श्री श्याम बाल मंडल के अंतर्गत श्री श्याम रात्रि निशान यात्रा समिति के तत्वावधान में 10 मार्च को साकची शिव मंदिर से भव्य रात्रि निशान यात्रा निकाली जाएगी, जो नगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए जुगसलाई स्थित बैकुंठ धाम मंदिर में जाकर समाप्त होगी। इसमें 2500 पुरुष एवं महिलाएं हाथों में निशान लेकर साकची से चलेंगे और पूरे रास्ते भजनों से बाबा को रिझाते हुए जुगसलाई में अर्पित करेंगे। यह जानकारी समिति के अनिल मोदी विमल अग्रवाल अनिल रिंगसिया एवं अन्य ने बिष्टूपुर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने बताया कि रात्रि निशान यात्रा की शुरुआत जमशेदपुर में समिति ने पहली बार की थी। इसके बाद प्रत्येक माह की शुक्ल पक्ष एकादशी को निशान यात्रा निकाली जाती है। यात्रा का यह क्रम वर्षों से जारी ह...