जमशेदपुर, मार्च 21 -- साकची रामलीला मैदान में गुरुवार को श्रीश्री रामलीला उत्सव समिति के तत्वावधान में श्रीरामकृष्ण मंडल की ओर से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पहले दिन भक्तों और श्रद्धालुओं ने धुंधकारी की कथा सुनी। आचार्य श्री के मुखारविंद से अमृत वाणी ने भक्तों और श्रद्धालुओं को सराबोर कर दिया। स्वर्णरेखा नदी तट से निकली कलश यात्रा स्वर्णरेखा नदी के पावन तट पर पूजन और मंत्रोच्चारण के साथ कलश यात्रा की शुरुआत हुई। हाथीघोड़ा मंदिर के समीप से भक्तों ने भजन-कीर्तन के साथ इस पवित्र यात्रा की अगुवाई की। इस दौरान करीब 151 महिलाओं ने पीले वस्त्र धारण कर पवित्र नदी से कलश में जल भरा। श्रद्धालुओं के चेहरों पर अद्भुत आस्था और उल्लास देखने को मिला। पहले दिन ...