जमशेदपुर, दिसम्बर 16 -- गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साकची ने गुरु गोबिंद सिंह के 360वें प्रकाशोत्सव को लेकर कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर दी है। सोमवार को गुरुद्वारा प्रधान सरदार निशान सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि 27 दिसंबर को साकची के निर्धारित मार्ग से शोभायात्रा निकाली जाएगी। प्रकाशोत्सव से पूर्व 23 से 25 दिसंबर तक प्रभात फेरी निकाली जाएगी। 25 दिसंबर को अखंड पाठ आरंभ होंगे, जिनकी समाप्ति 27 दिसंबर को होगी। इसी दिन गुरुद्वारा परिसर में कीर्तन दरबार का आयोजन किया जाएगा। परमजीत सिंह काले ने बताया कि शोभायात्रा साकची गुरुद्वारा साहिब से शुरू होकर कालीमाटी रोड, बसंत टॉकीज गोलचक्कर, साकची गोलचक्कर, काशीडीह मोड़ गोलचक्कर और आरडी टाटा गोलचक्कर होते हुए पुनः गुरुद्वारा साहिब लौटेगी। यात्रा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पा...